Ticker

6/recent/ticker-posts

युवाओं को बताया नशा मुक्ति का महत्व

Ajmer Muskan

अजमेर (Ajmer Muskan)
। नेहरु युवा केंद्र अजमेर द्वारा युवाओं में मादक पदार्थ एवं शराब सेवन रोकथाम हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 2020 का आयोजन बुधवार को सूचना केंद्र में किया गया ।

Ajmer Muskan

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय मुरारी लाल वर्मा एवं उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर, रुचि मौर्या के द्वारा किया गया। इस अवसर पर युवा लोक कलाकारों द्वारा कटपुतली नृत्य के माध्यम से नशे के विरुद्ध संदेश दिया गया। आज नशा मुक्त भारत अभियान 2020 एवं युवा मण्डल विकास अभियान 2020 को तीव्र गति प्रदान करने के लिए आव्हान किया गया । कार्यक्रम में समाज के सहयोग से नशे से दूर रहने को लेकर रणनीतिक चर्चा भी की गई ।

कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क अधिकारी भानु प्रताप गुर्जर द्वारा स्वच्छता की शपथ युवाओं को दिलवाई गई । तकनीकी सत्र में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शैतान सिंह रावत द्वारा शरीर पर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर युवाओं को नशा मुक्ति अभियान की टी-शर्ट, पोस्टर तथा अन्य प्रचार सामग्री भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग अजमेर के जिला परीवीक्षा एवं कारागार कल्याण अधिकारी श्री रजत गुप्ता ने उपस्थित रह कर नशा मुक्त भारत अभियान 2020 के अंतर्गत जिले की कार्ययोजना को युवाओं से साझा किया। युवा मण्डल विकास अभियान के 10 युवाओं के दल को अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला युवा समन्वयक शरद त्रिपाठी ने भारत सरकार के महत्वपूर्ण फोकस गतिविधियों की जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ