Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल लैंगिक हिंसा के विषय पर वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन

बाज अधिकार सप्ताह

अजमेर (Ajmer Muskan)
। बाज अधिकार सप्ताह के तहत सप्ताह के छठे दिन जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बाल लैंगिक हिंसा के विषय पर पुलिस अधिकारियों के साथ वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन व राजकीय, गैर राजकीय बाल देखरेख संस्थान में बाल समिति, चाईल्ड राईटस क्लब की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।

वर्चुअल कार्यशाला में प्रारम्भिक सत्र में अभिषेक गुजाराती, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए वर्चुअल कार्यशाला का परिचय दिया तथा बाल अधिकार सप्ताह के तहत जिले में आयोजित की जा रही है गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। वर्चुअल कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में सर्वप्रथम नुसरत नकवी, सदस्य राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग राजस्थान, डिम्पल शर्मा, बाल कल्याण समिति अजमेर, प्रकाश मीणा, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड अजमेर, अशोक विश्नोई, प्रभारी मानव तस्करी यूनिट अजमेर, अदिति माहेश्वरी, अधीक्षक राजकीय बालिका गृह अजमेर, कुशाल सिंह, जिला समन्वयक चाईल्ड लाईन अजमेर ने बाल लैंगिक हिंसा के विषय पर जानकारी प्रदान की गई। साथ ही राजकीय, गैर राजकीय गृहों में बाल समिति, चाईल्ड राईटस क्लब की बैठक का भी आयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ