अजमेर। राजस्थान अजमेर जिले के अराई थाना पुलिस ने अलग-अलग दो जगहों से अवैध शराब की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। अराई थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपित की पहचान प्रभुलाल जाती जाट निवासी खेडानोनदपुर अराई के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 48 अवैध देशी शराब के पव्वे बरामद कर लिए। थाना अरांई पुलिस ने आरोपित प्रभुलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ करनी शुरू कर दी है। शनिवार को ही थाना अराई पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपित की दौलत सिंह जाति राजपूत निवासी देवपुरी थाना अराई के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से अवैध शराब के 274 पव्वे तथा 10 बीयर की बोतल बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
0 टिप्पणियाँ