Ticker

6/recent/ticker-posts

पुष्पांजलि अर्पित कर दी संत कंवरराम को श्रद्धांजलि


अजमेर (Ajmer Muskan)
। श्री झुलेलाल सेवा मंडली, झुलेलाल मन्दिर वैशाली नगर द्वारा आज सुबह अमर शहीद संत कंवरराम के 81वें शहीदी दिवस पर प्रेमप्रकाश आश्रम मार्ग, वैशाली नगर स्तिथ श्री झुलेलाल मन्दिर में भक्तिमय कार्यक्रम मनाया गया ।

अमर शहीद संत कंवरराम ने अपने जीवनकाल में सभी को जोड़कर भाईचारे व एकता का परिचय दिया वह मानव प्राणी के लिए कल्याणकारी था ऐसे महान संत की प्रेरणा से समाज में देश भर में विधालय,धर्मशालायें,व संस्कार केंद्र खोले गए हैं और इनका जीवन परिचय पाठ्यक्रम में भी होने से विधार्थियो को अध्ययन करने को मिलता है ऐसे महान पुरुष को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हमारा आपस मे प्रेम भाईचारा आगे बदता रहे ऐसे विचार कार्यक्रम में मन्दिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा व हरीश वर्याणी ने व्यक्त किये ।

इस अवसर पर ऑनलाइन कविता, गीत व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें पूनम लालवानी, श्वेता शर्मा और बच्चो में लक्षिता तारानी को संत कंवरराम के शानदार भजन गाकर भेजे गए उन्हे सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मन्दिर के ट्रस्टी ईश्वरदास जेसवानी, शंकर टिलवानी, खुशीराम इसरानी, वासुदेव गिदवानी, गोविन्दराम कोडवानी, गोवर्धन बालानी,ओम प्रकाश शर्मा ,किशन केवलानी ने पुष्पांजलि अर्पित कर संत कंवरराम को श्रद्धांजलि दी उसके बाद दीपदान  कर महाआरती की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ