Ticker

6/recent/ticker-posts

मास्क लगाना आज की महती जरूरत - जिला कलेक्टर

जिला कलेक्टर अजमेर

कोरोना बचाव के साथ पर्यावरण सरंक्षण का संदेश - पुलिस अधीक्षक

लायंस क्लब अजमेर

अजमेर (Ajmer Muskan)
। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 की महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी की ओर से कोरोना बचाव के संदेश लिखे 500 कपड़े के रंगीन आकर्षक थैले आमजन में वितरित किये जायेंगे । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना  संक्रमण रोकने के लिए चलाये जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत एवम पर्यावरण सरंक्षण के लिए कपड़े के थैले घर घर वितरित किये जायेंगे एवम गृहणियों एवम परिजन को समझाया जाएगा कि बाजार में जब भी खरीददारी के लिए जाये तो कपड़े का थैला लेकर जाए ।  

थैले का विमोचन करते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि हर नागरिक को मास्क लगाना आज की महती जरूरत है । जिला पुलिस अधीक्षक राष्ट्रदीप कंवर ने कहा कि कपड़े के थैले उपयोग में लेने से पर्यावरण सरंक्षण में सहायता मिलेगी साथ ही प्लास्टिक मुक्त अजमेर अभियान को बल मिलेगा । थैले पर लिख कोरोना बचाव संदेश से आमजन में जागरूकता आएगी । नगरनिगम के कमिश्नर खुशाल यादव ने कहा कि स्वच्छता अभियान में अजमेर की रैकिंग अच्छी लाने के लिए प्रयास अच्छा है, आमजन को इसका हिस्सा बन अजमेर शहर को स्वच्छता में अग्रणी लाये ।  इस अवसर पर  नगरनिगम की डिप्टी कमिश्नर देविका तोमर, लायन अमरसिंह राठौड़, लायन गजेंद्र पंचोली  सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ