अजमेर (Ajmer Muskan)। रेलवे द्वारा जीरो बेस्ड टाईम टेबल लागू होने से मंगलवार एक दिसंबर 2020 से अजमेर मंडल से संबंधित कुछ रेलसेवाओं के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है ।
अजमेर मंडल से संबंधित निम्न रेलसेवाओं के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है -
1. गाड़ी संख्या 02065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट (सप्ताह में 05 दिन) स्पेशल रेलसेवा अजमेर से दिनांक 01.12.20 से 05.40 बजे रवाना होकर 11.35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुचेगी। इसी प्रकार 02066, दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर सुपरफास्ट (सप्ताह में 05 दिन) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.12.20 से दिल्ली सराय रोहिल्ला से 16.15 बजे रवाना होकर 22.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।
2. गाड़ी संख्या 02479, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन रेलसेवा जोधपुर से दिनांक 01.12.20 से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुचेगी। इसी प्रकार 02480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 01.12.20 से 13.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.05 बजे जोधपुर पहुचेगी।
3. गाड़ी संख्या 02964, उदयपुर सिटी-ह. निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन रेलसेवा उदयपुर सिटी से दिनांक 01.12.20 से 18.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.10 बजे ह. निजामुद्दीन पहुचेगी। इसी प्रकार 02963, ह. निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन रेलसेवा ह. निजामुद्दीन से दिनांक 01.12.20 से 16.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.20 बजे उदयपुर सिटी पहुचेगी।
5. गाड़ी संख्या 02991, उदयपुर सिटी-जयपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा उदयपुर सिटी से दिनांक 01.12.20 से 06.00 बजे रवाना होकर 13.35 बजे जयपुर पहुचेगी। इसी प्रकार 02992, जयपुर-उदयपुर सिटी प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा जयपुर से दिनांक 01.12.20 से 14.00 बजे रवाना होकर 21.35 बजे उदयपुर सिटी पहुचेगी।
6. गाड़ी संख्या 02996, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा अजमेर से दिनांक 01.12.20 से 20.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.10 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुचेगी। इसी प्रकार 02995, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 02.12.20 से 17.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.30 बजे अजमेर पहुचेगी।
7. गाड़ी संख्या 09609, उदयपुर सिटी -हरिद्वार त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा उदयपुर सिटी से दिनांक 03.12.20 से 13.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.45 बजे हरिद्वार पहुचेगी। इसी प्रकार 09610, हरिद्वार-उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा हरिद्वार से दिनांक 01.12.20 से 19.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.55 बजे उदयपुर सिटी पहुचेगी।
0 टिप्पणियाँ