Ticker

6/recent/ticker-posts

पीड़ित मानव की सेवा हर लायन का फर्ज : आभा गांधी


गरीब कन्या के विवाह में सहयोग


अजमेर (Ajmer Muskan)
। लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा एक जरूरतमंद कन्या के विवाह में सहयोग किया गया । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने  बताया कि अलवर गेट स्थित एक कन्या के विवाह होने जा रहा है । कन्या के पिताजी नही है । घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से विवाह में कार्यक्रम व्यवस्था में समस्या हो रही थी ।   

इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने कहा कि हर जरूरतमंद की सेवा करना लायन का कर्तव्य है । समाज के हर तबके के लोगो तक लायन पहुँचे ये प्रयास होना चाहिए । पीड़ित मानव की सेवा ही सर्वोपरि है ।  लायन रीना श्रीवास्तव, लायन मधु फतेहपुरिया, लायन शैलेश बंसल, लायन सीमा शर्मा , लायन कला चौहान की ओर से विवाह में काम आने वाली सामग्री एवम रसद सामग्री प्रदान की गई । इस अवसर पर लायन नयना सिंह, लायन जागृति केवलरामनी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ