जोधपुर (Ajmer Muskan)। चोहाबोर्ड स्थित झूलेलाल महल के गुलाबराय ईश्वरीदेवी ठारवानी मेमोरियल भवन सिंधी समाज का कार्तिक चंद्रोत्सव, बाहिराना साहिब व दीपावली स्नेह मिलन आयोजित किया गया।
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत व जय झूलेलाल सोसाइटी की ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम में पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, बाबा शंकरदास चंगुलानी, श्याम आहूजा, नारायणदास पारवानी, चतुरदास शेरवानी,भरत पहलवानी, हरचंद दरयानी, भरत आवतानी, ज्योति, राधा चांदवानी, माया, महेश लालवानी, सिमरन, भागचंद चांदवानी, जय कृपलानी, रवि रामचंदानी आदि ने मिठाई खिलाकर दीपावली, चंड की बधाई दी।
इस अवसर पर सुशील, परषोतम चेलानी, कैलाश, विनोद आदि ने भगवान झूलेलाल के भजनों की प्रस्तुति देकर पंचायत पदाधिकारियों संघ छेज लागाई। अंत में पल्लव, अरदास की गई व ज्योत साहिब का विसर्जन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जेठानन्द लालवानी ने किया।
0 टिप्पणियाँ