Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : शादी समारोहों में कोरोना गाईडलाइन की पालना कराने के लिए टीम गठित

अजमेर मुस्कान

अजमेर (Ajmer Muskan)।
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शादी सामारोहों में राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए तहसीलवार टीमें गठित की गई है।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए कोविड-19 गाईडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए समस्त तहसील क्षेत्रों में टीमें गठित की गई है। तहसील अजमेर के समस्त ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में होने वाले विवाह समारोह के लिए परिवार वालों को आयोजन के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाइन एवं राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत जारी किए गए विनियमों की पालना करवाने के लिए तहसीलदार अजमेर प्रीति चौहान के नेतृत्व में दल गठित किया गया है। इस दल में नायब तहसीलदार सराधना घीसूलाल, नायब तहसीलदार अजमेर प्रथम हरेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार अजमेर द्वितीय तुक्का चंद तथा स्थानीय भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं पंचायत कोर कमेटी के सदस्य शामिल है। इस दल द्वारा कोविड-19 के प्रॉटोकोल जैसे अनिवार्य फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजर का उपयोग, थर्मल स्कैनिंग तथा विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या 100 से अधिक नहीं करने के लिए समझाइश कर पाबंद किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ