Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : एसपी ने पैदल चलकर दरगाह बाजार दुकानदारों और जायरीनों से की समझाइश

पुलिस अधीक्षक अजमेर

अजमेर (Ajmer Muskan)
। दिवाली के कारण गुजराती जायरीनों की दरगाह इलाके में आवक बढ़ गई है। जायरीन का गुरुवार से दरगाह में सिलसिला जारी है। भीड़ के  मध्येनजर मंगलवार को एसपी कुंवर राष्ट्रदीप देहली गेट से दरगाह तक पैदल मार्च किया। इस दौरान दुकानदारों व राहगीरों से मास्क पहनने के लिए समझाईश की और बिना मास्क पहने दुकानदारी करने वाले दुकानदारों का चालान कर दुकाने बंद करवाई।

पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों और जायरीनों से अपील की है कि जन है तो जीवन है इसलिए हम सभी को अपने जीवन को सुरक्षित करने के लिए इस कोरोना महामारी से बचाव के हर संभव प्रयास करना अति आवश्यक है और इसमें सबसे जरुरी है, मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी को कायम रखना। ऐसे में हर एक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह खुद भी सतर्क रहे एवं दूसरों को भी जागरुक करें।

पुलिस अधीक्षक अजमेर

उन्होंने कहा कि हर एक नागरिक के हाथ में खुद की सुरक्षा एवं दूसरों की सुरक्षा है। ऐसे में सोशल डिस्टेंस की पालना तथा मास्क का उपयोग करते हुए कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण पर अंकुश लगाने का हम सब मिलकर प्रयास करें। 

उन्होंने अपील की कि सामाजिक स्थानों पर अनावश्यक भीड़भाड़ न करें साथ ही व्यापारी वर्ग एवं आमजन अपने प्रतिष्ठानों पर मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग की पालना सुनिश्चित करावें। बिना मास्क किसी भी  ग्राहक को प्रतिष्ठान व दुकान में प्रवेश नहीं दे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ