अजमेर (Ajmer Muskan)। कोविड 19 संक्रमण से निजात दिलाने हेतु जयपुर रोड स्थित सोफिया विद्यालय में प्राचार्य सिस्टर आरलीन के नेतृत्व में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।
प्रार्थना सभा में विद्यालय परिवार की सिस्टर केरोल गीता सिस्टर फबीना सिस्टर फ्रान्सेटा सिस्टर जोन दीपा माथुर नीलम मिश्रा राहुल पाराशर जैसन्थ आदि ने परम पिता परमेश्वर से कोविड-19 संक्रमण से निजात दिलाने की प्रार्थना की ।
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन पूर्वांचल जन चेतना समिति एवं इंडियन ग्रुप अजमेर द्वारा विद्यालय परिसर में विधायक राकेश पारीक एवं सिस्टर केरोल के नेतृत्व में वृक्षारोपण मय ट्री गार्ड किया गया।
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा, पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल, महासचिव शिव कुमार बंसल, सबा खान, मोहसिन खान, कन्हैया लाल तुनवाल, सौरभ यादव, सैयद सोहेल अहमद, वीरेंद्र सिंह भाटी, मोहित चौहान, रोहित पवार, अजीत गहलोत, तुषार यादव, रोहित चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र तुनवाल ने किया एवं अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ