बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा होगी आंशिक रद्द
अजमेर (Ajmer Muskan)। किसान आंदोलन के कारण अजमेर मंडल से सम्बंधित निम्न रेलसेवाओं को निम्न प्रकार से रद्द किया जा रहा है :-
1. गाड़ी संख्या 02422 जम्मूतवी-अजमेर प्रतिदिन 06.11.20 से 07.11.20 तक
2. गाड़ी संख्या 02421 अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन 07.11.20 से 08.11.20 तक
3. गाड़ी संख्या 09611 अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्तााहिक 07.11.20 को
4 . गाड़ी संख्या 09614 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक 08.11.20 को
5. गाड़ी संख्या 09027 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी साप्ताहिक 07.11.20 को
6. गाड़ी संख्या 09028 जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक 09.11.20 को
आंशिक रद्द रेलसेवायें
1. गाड़ी संख्या 00901, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.11.20 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अम्बाला कैंट स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अम्बाला कैंट-जम्मूतवी स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4.गाड़ी संख्या 00902, जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.11.20 को जम्मूतवी के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-अम्बाला कैंट स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
0 टिप्पणियाँ