अजमेर (Ajmer Muskan)। संत नामदेव ट्रस्ट व पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत की ओर से दीपावली से पहले धनतेरस पर समाज के जरूरतमंदों के बीच दीपावली की सामग्री वितरित करेंगे। सामग्री वितरण का यह कार्य सेवा लाॅकडाउन में नौकरी व रोजगार छिन जाने से आर्थिक संकट का दंश झेल रहे लोगों के लिए लगाया जाएगा।शिविर संयोजक महेश खेतानी ने बताया कि समाजसेवी पीताम्बर होतचंदानी,हीरू कलवानी, किशोर कलवानी,राम तोलानी,लक्ष्मण खेतानी, भरत आवतानी आदि के सहयोग से हो रहे सेवा शिविर में समाज के वार्डपंच सेवक इस पुनीत सेवा में उनके घरों में जाकर मिठाई, मिट्टी के दीये, पूजन सामग्री व लक्ष्मी, गणेश,सरस्वती का रंगीन पोस्टर भेंटकर त्योंहार की खुशियां मनाने में भागीदारी निभायेंगे।
उनसे अनुरोध किया जाएगा कि वे खुद तो मिट्टी के दीप का इस्तेमाल करें ही, अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
0 टिप्पणियाँ