अजमेर (Ajmer Muskan)। सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर की ओर से श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया। संस्था कोषाध्यक्ष जय गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज देवउठनी ग्यारस के दिन पुरे देश में श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है। सारथी संस्था की और से संस्था कार्यालय मनीष कम्प्यूटर्स पर विराजित श्री शयाम बाबा के श्री विग्रह स्वरुप की विशेष पूजा अर्चना कर बाबा की ज्योत करी गयी और बाबा के मावे के प्रसाद का भोग लगा गया। साथ ही बाबा के जन्मोत्सव के भक्ति गीत बजाये गए जिस पर श्याम प्रेमियों ने झूम कर आनंद लिया।
गौ माता को खिलाया हरा चारा
संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं संयोजक नोरत बंसल ने बताया की संस्था द्वारा चलायी जा रही मुहीम गौ सारथी में शहर में विभिन्न स्थानों पर गौ माताओं को हारा चारा खिलाया गया।
0 टिप्पणियाँ