Ticker

6/recent/ticker-posts

किन्नर भी करेंगे मास्क पहनने का आग्रह


अजमेर (Ajmer Muskan)।
जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनने का आग्रह किन्नरों के द्वारा भी किया जाएगा।

जिला  परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत समाज के प्रत्येक वर्ग द्वारा अपना योगदान प्रदान किया जा रहा है। किन्नर समुदाय की पहुंच समाज के प्रत्येक वर्ग तक होती है। शादी तथा जन्म के समय इनका विशेष महत्व होता है। अब इनके द्वारा बधाई गीत के साथ मास्क पहनने का आग्रह भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इंडिया मोटर सर्किल, अग्रसेन चौराहा तथा कचहरी रोड पर जिला परिषद अजमेर की ओर से मास्क आग्रह कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में थर्ड जेंडर वाले नागरिकों को विशेष रुप से मास्क वितरण किए गए। थर्ड जेंडर के कार्यकर्ता अलग-अलग मोहल्लों में जाकर शादी संतान आदि के समारोह में संगीत के कार्यक्रम करते हैं। वहां उन कार्यक्रमों में कोरोना संक्रमण बचाव एवं जागरूकता के लिए भी लोगों से आग्रह करेंगे। वे स्वयं मास्क लगाकर अपने यजमानों से भी निवेदन करेंगे कि वे सभी मास्क लगाएं।

इस कार्यक्रम में डॉ. राकेश कटारा, गोविंद नारायण जोशी, सीता राम कारेल, राजेंद्र चौधरी, रामेश्वर लाल मीणा, कमल चित्तौड़िया, सुरेंद्र सिंह, संतोष सांवरिया आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ