अजमेर (Ajmer Muskan)। गुर्जर आंदोलन के कारण पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल पर हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण निम्न गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है :-
1. गाड़ी संख्या 02963 (ह. निजामुद्दीन-उदयपुर, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 05.11.20) वाया रेवाडी-जयपुर-मदार जं.-चंदेरिया
2. गाड़ी संख्या 02964 (उदयपुर-ह. -निजामुद्दीन, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 05.11.20) वाया चंदेरिया-मदार जं.-जयपुर-रेवाडी
3. गाड़ी संख्या 02416 (नई दिल्ली-इंदौर, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 05.11.20) वाया बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर
4. गाड़ी संख्या 02415 (इंदौर-नई दिल्ली, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 05.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई
5. गाड़ी संख्या 02396 (अजमेर-राजेन्द्र नगर टर्मिनल, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 05.11.20) वाया जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर
6. गाड़ी संख्या 02402 (देहरादून-कोटा, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 05.11.20) वाया रेवाडी-जयपुर-सवाई माधोपुर
0 टिप्पणियाँ