अजमेर (Ajmer Muskan)। रेलवे चिकित्सालय अजमेर में इलेक्ट्रोलाइट और एचबीएवन-सी टेस्ट की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है । रेलवे चिकित्सालय अजमेर में सोमवार से रेलवे अस्पताल की लैब में इलेक्ट्रोलाइट और एचबीएवन-सी टेस्ट की सुविधा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पी सी मीना व अन्य अस्पताल स्टॉफ की उपस्थिति में प्रारंभ की गई । रेलवे अस्पताल के बाहर इस टेस्ट के लिए रेलवे को क्रमशः प्रति टेस्ट ₹220 एवं ₹150 देने होते थे । अब ये टेस्ट रेलवे अस्पताल की लैब में रेलवे कर्मचारियों के लिए निशुल्क अथवा काफी कम दरों पर उपलब्ध हो जाएंगे । इससे रेलवे को वित्तीय लाभ होगा । इलेक्ट्रोलाइट मॉड्यूल इक्विपमेंट द्वारा सोडियम, पोटेशियम तथा कैल्शियम क्लोराइड की जांच की जाती है । इस इक्विपमेंट द्वारा इलेक्ट्रोलाइट की तुरंत जांच संभव हो सकेगी, 1 मिनट में जांच के रिजल्ट प्राप्त हो सकेंगे।
एचबीएवन-सी टेस्ट में 3 महीने का ब्लड शुगर लेवल की जांच की जाती है। रेलवे हॉस्पिटल में 07 नियमित लैब कर्मचारी तथा 7 लैब कर्मचारी कोविड के लिए संविदा पर कार्य कर रहे हैं। इन कर्मचारियों में एक कर्मचारी रेलवे स्टेशन पर कोविड सैंपल कलेक्शन की ड्यूटी पर है एवं तीन कर्मचारी रेलवे हॉस्पिटल में कोविड-19 सैंपल कलेक्शन करते हैं एवं दो कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पेशेंट का ब्लड कलेक्शन करते हैं । यह सब कार्य सुचारु रुप से डॉक्टर लैब इंचार्ज डॉ. मुकेश बागड़ी एवं चीफ लैब सुपरिंटेंडेंट राकेश सैमुअल लाल की देखरेख में किया जाता है।
मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने रेलवे अस्पताल के मरीजों के लिए शुरू की गई इस सुविधा पर संतोष जाहिर करते हुए बताया कि मंडल चिकित्सालय में वर्तमान में सभी ब्लड एवं यूरिन जांच की सुविधा उपलब्ध है तथा इस कोरोना काल के दौरान इलेक्ट्रोलाइट मॉड्यूल की सुविधा उपलब्ध होने से अस्पताल में भर्ती इंडोर पेशेंट्स का इलाज आसानी से हो सकेगा तथा रेलवे का राजस्व भी बचेगा।
0 टिप्पणियाँ