Ticker

6/recent/ticker-posts

पोरबंदर- मुजफ्फरपुर- पोरबंदर त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन

अजमेर मुस्कान रेलवे न्यूज़

अजमेर (Ajmer Muskan)
। रेल प्रशासन द्वारा पूजा व दीपावली त्योहारों में यात्रियों की सुविधा हेतु पोरबंदर- मुजफ्फरपुर -पोरबंदर त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है| जो कि पूर्णतया आरक्षित रहेगी।

गाड़ी संख्या 09269 पोरबंदर- मुजफ्फरपुर त्योहार स्पेशल रेल सेवा दिनांक   13.11.2020 को पोरबंदर से 16:30 बजे रवाना होकर दिनांक 15.11.2020 को 18:10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी | इस गाड़ी का  अजमेर स्टेशन पर  आगमन 10:55 बजे तथा प्रस्थान 11:05 बजे  होगा|  आबू रोड स्टेशन पर इस गाड़ी का  आगमन  4:50 बजे और प्रस्थान 5:00 बजे होगा| 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09270 मुजफ्फरपुर- पोरबंदर त्योहार स्पेशल रेल सेवा दिनांक 16.11.2020 को मुजफ्फरपुर से 15:15 बजे रवाना होकर दिनांक 18.11.2020 को 15:10 बजे पोरबंदर पहुंचेगी| इस गाड़ी का अजमेर में आगमन समय 21:25 बजे तथा प्रस्थान 21:50 बजे तथा आबूरोड में आगमन 2:35 बजे तथा प्रस्थान 2:45 बजे होगा | इस गाड़ी के मार्ग में जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाव, आमली रोड, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, सिसवाबाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली जंक्शन, बापूधाम मोतिहारी, चकिया तथा मेहसी  स्टेशनों पर ठहराव होगा| इस रेल सेवा में सेकंड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान व कुर्सियान श्रेणी के डिब्बे होंगे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ