केंद्रीय कारागृह में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम
अजमेर (Ajmer Muskan)। संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है।
संभागीय आयुक्त डॉ. प्रधान जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहत केंद्रीय कारागृह परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में औपचारिक बातचीत कर रही थी उन्होंने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए समाज को जागरुक करना चाहिए एवं के लिए सामाजिक संस्थाओं को अहम भूमिका निभानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए आयुर्वेद का काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहा है यह सब हमें पेड़ों की देन है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि मानव निजी स्वार्थ वश पेड़ों की कटाई कर रहा है जिसके भविष्य में घातक परिणाम होंगे, हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की पहल करनी चाहिए।
राजस्थान पुलिस के उपमहानिरीक्षक एटीएस डॉ. शरत कविराज ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक पेड़ लगाना चाहिए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण के बाद वृक्षों की देखभाल करना आवश्यक है एव बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए युवा वर्ग को आगे आना चाहिए।
केंद्रीय कारागृह कि अधीक्षक प्रीति चौधरी ने बताया कि जेल परिसर में प्रत्येक कैदी को वह देखभाल के लिए एक पेड़ आवंटित किया गया है।
पूर्वांचल जन चेतना समिति के महासचिव शिव कुमार बंसल ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहत केंद्रीय कारागृह परिसर में 500 आम एवं आंवला के पेड़ लगाकर आम एवं आंवला का बागान विकसित किया जाएगा। जिससे भविष्य में बंदियों को पौष्टिक आहार मिल सके एवं केंद्रीय कारागृह में आंवला एवं आम का आचार एवं मुरब्बा उद्योग लगाया जा सके।
सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में सक्रिय सक्रिय सहभागिता निभाते हुए जवाहर फाउंडेशन की ओर से कैदियों को कोविड19 संक्रमण से बचाव के लिए मास्क एवं दास्ताने संभागीय आयुक्त डॉ वीणा प्रधान ने केंद्रीय कारागृह की अधीक्षक प्रीति चौधरी को भेंट किए।
इस अवसर पर केंद्रीय कारागृह अधीक्षक प्रीति चौधरी जेलर, नरेंद्र स्वामी, महिला जेल जेसर प्रियंका चौधरी, डॉ. अभिषेक शर्मा, मुकेश भट, सुगर सिंह, पूर्वांचल जन चेतना समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा, अध्यक्ष राजेंद्र गोयल, महासचिव शिव कुमार बंसल, सबा खान, महेश चौहान, मामराज सेन, सौरभ यादव, रोहित चौहान, सुशीला गहलोत, डॉ. हंसराज कमरिया, डॉ. के.के.शर्मा ने कारागृह परिसर में 500 आम एवं आवला के वृक्षों का सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए वृक्षारोपण किया।
0 टिप्पणियाँ