Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल पर पेंशन अदालत 15 दिसंबर को

अजमेर मुस्कान

अजमेर (Ajmer Muskan)
। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार हर वर्ष 15 जून और 15 दिसंबर को पेंशन अदालत का आयोजन किया जाता है । अतः हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अजमेर मंडल पर दिनांक 15.12. 2020 (मंगलवार) को पेंशन अदालत का आयोजन किये जाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलानिया को निर्देश दिए है ताकि सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों व अधिकारियों की पेंशन संबंधित समस्याओं का निवारण किया जा सके। राजपत्रित व अराजपत्रित सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के लिए इस वर्ष अजमेर मंडल पर पेंशन अदालत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित की जाएगी। 

जिन सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों व अधिकारियों को यदि पेंशन, पारिवारिक पेंशन उपदान या अन्य निपटारा राशियों का भुगतान के संबंध में यदि कोई शिकायत है तो मंडल रेल प्रबंधक (कार्मिक), मंडल कार्यालय, अजमेर को दिनांक 30.11.2020 तक अपना प्रतिवेदन प्रेषित कर सकते हैं। उक्त शिकायतों के प्राप्त होने पर रेल प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी और प्रत्येक व्यक्ति को पूर्ण स्थिति से अवगत कराया जाएगा, फिर भी यदि कोई व्यक्ति उत्तर से संतुष्ट नहीं हुआ तो वह दिनांक 15.12.2020 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित होने वाली पेंशन अदालत में उपस्थित हो सकता है ।पेंशन अदालत में कोविड-19 के स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार व स्थानीय प्रशासन के निर्देश जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना सैनिटाइजर का उपयोग आदि का पूर्ण पालन किया जाना आवश्यक होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ