Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायतीराज चुनाव : द्वितीय चरण के लिए मतदान दल रवाना

पंचायतीराज चुनाव

पीसांगन, अजमेर ग्रामीण व श्रीनगर पंचायत समितियों में होगा कल मतदान

पंचायतीराज चुनाव

अजमेर (Ajmer Muskan)।
अजमेर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदान दल गुरूवार को राजकीय पॉलीटेक्नीक महाविद्यालय से गंतव्य के लिए रवाना हुए। मतदान दलों को मतदान सामग्री काउण्टरलेस तरीके से वितरित की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के द्वितीय चरण का मतदान पीसांगन, अजमेर ग्रामीण एवं श्रीनगर पंचायत समितियों में शुक्रवार 27 नवम्बर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। इसमें 3 लाख 71 हजार 280 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से एक लाख 88 हजार 623 पुरूष तथा एक लाख 82 हजार 657 महिलाएं हैं। पंचायत समिति पीसांगन के 19 वार्डों में 49 हजार 325 पुरूष व 47 हजार 301 महिलाएं, कुल 96 हजार 626 मतदाताओं के लिए 134 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसी तरह पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण़ के 35 वार्डों में 89 हजार 677 पुरूष व 87 हजार 216 महिलाएं, कुल एक लाख 76 हजार 893 मतदाताओं के लिए 237 मतदान केन्द्र व 11 सहायक मतदान केन्द्र, पंचायत समिति श्रीनगर के 21 वार्डों में 49 हजार 621 पुरूष व 48 हजार 140 महिलाएं, कुल 97 हजार 761 मतदाताओं के लिए 133 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

काउण्टरलेस तरीके से हुआ मतदान सामग्री का वितरण

पंचायतीराज चुनाव

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण एवं रवानगी के समय प्रत्येक स्तर पर कोविड-19 निर्देशों की पालना की गई। इसके लिए निर्वाचन सामग्री वितरण का कार्य काउण्टरलेस रखा गया। मतदान दलों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अंतिम प्रशिक्षण में बैठाया गया। प्रशिक्षण पाण्डाल में ही उनकी सीट के पास टेबल पर निर्वाचन सामग्री उपलब्ध करवाई गई। इस नवाचार से मतदान दलों को अलग-अलग काउण्टरों पर से मतदान सामग्री इक्ट्ठी रहने के स्थान पर सीट पर ही एक जगह-एक साथ निर्वाचन सामग्री उपलब्ध हुई। इस सुविधा से अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचा जा सका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ