Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायतीराज आम चुनाव-2020 : द्वितीय चरण का मतदान निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण संपन्न

पंचायतीराज आम चुनाव-2020

कोरोना गाईडलाईन की हुई सख्ती से पालना

पंचायतीराज आम चुनाव-2020

अजमेर (Ajmer Muskan)।
पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के द्वितीय चरण के तहत आज जिले की 3 पंचायत समिति क्षेत्रों पीसांगन, अजमेर ग्रामीण एवं श्रीनगर में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए निर्विघ्न तथा शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। लोगों ने उत्साह के साथ लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका अदा की। मतदान केन्द्रों पर कोरोना गाईडलाईन की सख्ती से पालना हुई। प्रशासन ने व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुराहित ने बताया कि शुक्रवार को पंचायत समिति पीसांगन की 24 ग्राम पंचायतों के 134 मतदान केन्द्रों, अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 41 ग्राम पंचायतों के 248 मतदान केन्द्रों तथा श्रीनगर पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों के 133 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान बूथों पर कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना की गई। बूथ में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने के लिए अनिवार्य किया गया। मतदान दलों को भी सैनेटाईजर उपलब्ध करवाया गया। इसके द्वारा मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के हाथों को बार-बार सैनेटाइज किया गया। ग्रामीणों ने कतारों में खड़े होते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा।

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में आज द्वितीय चरण के लिए 90 ग्राम पंचायतों के 515 मतदान केन्द्रों पर मतदान निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। कहीं भी किसी तरह की अप्रिय स्थिति सामने नहीं आयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी। मतदान के प्रति ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया। महिलाएं विशेष परिधान पहनकर समूह के रूप में मतदान पहुंची और अपना मतदान किया। कई बूथों पर लम्बी कतारें देखी गई। क्षेत्रों में एरिया मजिस्ट्रेट, जोनल अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों ने मतदान पर नजर बनाए रखी। पूरे जिले में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।

द्वितीय चरण का मतदान प्रतिशत

पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत द्वितीय चरण का मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। जिला चुनाव नियंत्रण कक्ष के अनुसार पीसांगन पंचायत समिति में प्रातः 10 बजे तक 12.45 प्रतिशत, 12 बजे तक 24.69 प्रतिशत, 3 बजे तक 43.03 प्रतिशत, 5 बजे तक 56.83 प्रतिशत तथा अंत में 58.92 प्रतिशत, अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति में प्रातः 10 बजे तक 11.54 प्रतिशत, 12 बजे तक 24.10 प्रतिशत, 3 बजे तक 42.50 प्रतिशत, 5 बजे तक 50.31 प्रतिशत तथा अंत में 58.67 प्रतिशत एवं श्रीनगर पंचायत समिति में प्रातः 10 बजे तक 12.73 प्रतिशत, 12 बजे तक 26.40 प्रतिशत, 3 बजे तक 44.73 प्रतिशत, 5 बजे तक 58.10 प्रतिशत तथा अंत में 58.36 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार जिले में द्वितीय चरण के अंतर्गत 10 बजे तक 12.09, 12 बजे तक 24.86, 3 बजे तक 43.22, 5 बजे तक 54.06 तथा अंत में 58.65 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया।

लाली ने निभाया अपना कर्तव्य

पंचायतीराज आम चुनाव-2020

पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत घूघरा की लाली ने मतदान कर अपने कर्तव्य का पालन किया। लाली लगभग 3 माह पूर्व दुर्घटना की शिकार हो गई थी। उनके बायें पैर में 4 जगह हड्डी टूट गई। इस कारण उन्हें बिस्तर पर रहना पड़ा। अभी भी वे पूरी तरह स्वस्थ नहीं है। फिर भी उन्होंने मतदान के कर्तव्य को सर्वोपरि समझा और मतदान बूथ पर आकर अपना कर्तव्य निभाया। वॉकर के सहारे धीरे-धीरे चलते हुए उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

1947 में जन्मी रतनी देवी ने परिजनों की मदद से पहुंची मतदान बूथ

पंचायतीराज आम चुनाव-2020

आजादी वर्ष 1947 में जन्मी रतनी देवी चलने फिरने में असमर्थ है। उन्हें अपने दैनिक कार्यों के लिए भी परिजनों की आवश्यकता होती है। उन्होंने भी घूघरा में मतदान केन्द्र पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए परिजनों से कहा। परिजन उन्हें मतदान केन्द्र पर लाए। मतदान केन्द्र पर उपलब्ध व्हील चेयर पर बैठाकर ले जाते समय झटकों की शिकायत की। इस पर परिजनों ने उन्हें व्हील चेयर सहित उठाकर मतदान कराया। यह भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती है। इसी प्रकार दिव्यांग अर्चना ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ