Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायतीराज चुनाव : तीसरे चरण का मतदान एक को, 30 को रवाना होंगे दल

Ajmer muskan

अजमेर (Ajmer Muskan)।
पंचायतीराज चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान 01 दिसम्बर को होगा। मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण 30 नवम्बर को देकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा। तीसरे चरण में जवाजा और मसूदा पंचायत समितियों में चुनाव होंगे। जवाजा में 1.49 लाख तथा मसूदा में 1.40 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि तीसरे चरण की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके तहत अजमेर में पॉलीटेक्निक कॉलेज पर दलों को प्रशिक्षण देकर रवाना किया जाएगा। जवाजा में पंचायत समिति के 19 वार्डो के लिए 1 लाख 49 हजार 374 मतदाता मत डालेंगे। इनमें 75,269 पुरूष, 74,103 महिलाएं व 2 अन्य मतदाता शामिल हैं।

इसी तरह मसूदा में पंचायत समिति के 19 वार्डो के लिए 1 लाख 40 हजार 580 मतदाता मत डालेंगे। इनमें 71,446 पुरूष, 69,132 महिला तथा 2 अन्य मतदाता शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण और मतदान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग और नो मास्क, नो एन्ट्री सहित अन्य नियमों का पूरा पालन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ