अजमेर (Ajmer Muskan)। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मरीजों के लिए उपयोग में लाए जाएंगे।
सामूहिक चिकित्सालय संघ के अधीक्षक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह के प्रयासों से आरएमएससीएल के माध्यम से 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड 19 मरीजों के लिए प्राप्त हुए है। प्रत्येक ऑक्सीजन कन्सनटे्रेटर लगभग 50 हजार रूपये का है। इन्हें पोस्ट कॉविड वार्ड में उपयोग में लिया जाएगा। इससे एक ही समय में दो मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकेगी। इस कारण अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग अन्य मरीजों के लिए किया जा सकेगा।
0 टिप्पणियाँ