अजमेर (Ajmer Muskan) । नगर निगम अजमेर एवं सेंटर फ़ोर ऐडवोकेसी एंड रिसर्च अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत अजमेर शहर के सफ़ाई कर्मचारी के लिए कचरा प्रथक्करण एवं कचरा प्रबंधन पर उन्मुखिकरण एवं प्रशिक्षण का आयोजन पटेल स्टेडियम में किया गया। प्रशिक्षण में सर्किल नम्बर 2,3,4 के सफ़ाई कर्मचारियों को घर घर कचरा प्रथक्करण एवं प्रबन्धन के तरीक़े बताए गए।
प्रशिक्षण में स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमान रूपाराम चौधरी, स्वास्थ्य निरीक्षक - सत्य नारायण लखन, कैलाश मूँडेल, अशोक टाक, सेंटर फोर ऐडवोकेसी एंड रिसर्च अजमेर के कार्यकर्ता - आनन्द मोटिश, सन्दीप, दीपक, रामेश्वर, अनुराग, एवं सर्किल नम्बर 2,3 और 4 के सभी सफ़ाई कर्मचारी और जमादार उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ