Ticker

6/recent/ticker-posts

काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एवं जैसलमेर-रामनगर-जैसलमेर लिंक स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन

स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन

अजमेर (Ajmer Muskan)
। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एवं जैसलमेर-रामनगर-जैसलमेर लिंक स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। 

गाड़ी संख्या 05014, काठगोदाम-जैसलमेर स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 05314, रामनगर-जैसलमेर लिंक स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) दिनांक 28.11.20 से अग्रिम आदेशों तक काठगोदाम/रामनगर से 20.35/22.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 22.15 बजे जैसलमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या  05013, जैसलमेर-काठगोदाम स्पेशल एवं गाडी संख्या 05313, जैसलमेर-रामनगर लिंक स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) दिनांक 30.11.20 से अग्रिम आदेशों तक जैसलमेर से 02.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.55 बजे काठगोदाम/04.15 बजे रामनगर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में हल्द्वानी, लालकुआँ जं., रूद्रपुर सिटी, बिलासपुर, रामपुर, ,मुरादाबाद, हापुड, गाजियाबाद, साहिबाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, गुडगाॅव, पटौडी रोड, रेवाड़ी, बावल, खैरथल, अलवर, राजगढ, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ, अजमेर, ब्यावर, मारवाड जं., पाली मारवाड, भगत की कोठी, जोधपुर, राई का बाग, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी 

नोटः- रामनगर-जैसलमेर-रामनगर लिंक स्पेशल एक्सप्रेस जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर स्पेशल एक्सप्रेस के साथ ही लिंक होकर आयेगी एवं मुरादाबाद से अलग होकर रामनगर के लिए संचालित होगी। 

इन रेलसेवाओं में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड श्रेणी के डिब्बे होगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ