आरती कर प्रसाद वितरित
अजमेर (Ajmer Muskan) । सागरविहार, वैशालीनगर स्थित कृष्णा कुंज में कार्तिक मास में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया । प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि पाठ स्थल को पुष्पो व अशोक के पत्तो से सजा कर मंडप का रूप दिया गया । पंडित पन्नालाल तेजावत और उनकी टीम ने सुन्दरकाण्ड का पाठ संगीत के साथ सुरीली आवाज में किया । हारमोनियम पर पदम मिश्रा, ओक्टोपेट पर हिम्मतसिंह, ऑर्गन पर नवीन कुमार एवम ढोलक पर दीपक तेजावत ने अपनी छाप छोड़ी । इस अवसर पर भजनों की भी प्रस्तुति दी गई । जिस पर महिलाओं ने नृत्य कर प्रभु को रिझाया । एकता, भाव्या, आभा, विमला, बरखा ने नृत्य किया । पाठ के पश्चात श्रीराम परिवार की आरती की गई, जिसमे सभी भक्तों ने भाग लिया । अंत मे प्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर पर अनुज गांधी, पीयूष अरोरा, राहुल चौहान, अनिल गांधी सुरेंद्र जैन सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ