अजमेर (Ajmer Muskan) । पुलिस थाना गंज थानाधिकारी धर्मवीर सिंह और देहली गेट पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई हंसपाल सिंह चौहान की मौजूदगी में शनिवार शाम देहली गेट पुलिस चौकी में सीएलजी और शांति समिति की बैठक हुई। इसमें रात्रिकालीन कर्फ्यू अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में थानाधिकारी ने 6 दिसंबर काे लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। । बैठक में दिलीप टोपीवाला, वसीम, रुखसार अहमद, रियाज़ अहमद मंसूरी, अमान खान, अंदुल फरीद, मोहनदास सोनी, अनवर हुसैन, जाकिर हुसैन, आरिफ हुसैन, प्रकाश छबलानी, विजय हंसराजानी, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण शर्मा, ओमप्रकाश, कांस्टेबल मुकेश चौधरी, नाथूराम सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ