अजमेर (Ajmer Muskan)। लायंस क्लब अजमेर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह वर्चुअल जूम पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । दीपावली की थीम पर हाउजी गेम्स खिलाया गया जिसे लायन पुष्पलता महेश्वरी ने बहुत सुन्दर ढंग से आयोजित किया। क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी द्वारा ई पटाखों की वर्चुअल प्रस्तुति की गयी । कार्यक्रम संयोजक लायन एन. के. माथुर ने समारोह को सुन्दर तरीके से संचालित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक लायन नरेंद्र कुमार माथुर के अनुसार बेस्ट कपल लायन सतीश भटनागर एवं लायन नीता भटनागर को नवाजा गया, द्वितीय लायन रमाकांत वाल्दी एवं शकुंतला वाल्दी, तृतीय लायन टीकम चन्द् जैन एवं प्रेमलता जैन को दिया गया।। बेस्ट ड्रैस में प्रथम लायन पुरुषोत्तम आसवानी द्वितीय डी के मेहरा तृतीय ए के टण्डन रहे । अंत मे क्लब सचिव लायन अशोक जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
1 टिप्पणियाँ