अजमेर (Ajmer Muskan) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा पंचशील स्थित कच्ची बस्ती के अभावग्रस्त बच्चो को दीपावली का त्योहार बनाने के लिए आवश्यक वस्तुएं एवम उपहार वितरित किये गए । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि कच्ची बस्ती में रहने वाले इन बच्चो के परिजन अभावग्रस्त एवम आर्थिक रूप से कमजोर है । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी की ओर से दीपावली की खुशियां बाँटने के लिए इन्हें नए कपडे जिनमे पेंट शर्ट सलवार कुर्ता, मिठाई, दीपक, बिस्कुट प्रदान किये गए । ताकि ये भी उल्लास से उत्सव मना सके।
इस अवसर पर लायन राजेन्द्र गांधी, लायन शैलेश बंसल लायन नयना सिंह, लायन सीमा शर्मा, लायन रीना श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ