अजमेर (Ajmer Muskan) । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा झलकारीबाई स्मारक के पास कांजी हाउस में एक टेम्पो हरा चारा डलाया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम जीव दया के तहत पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे के सहयोग से 350 से अधिक असक्त गायों को एक टेम्पो हरा चारा अर्पण किया गया ।
क्लब अध्यक्ष लायन राकेश शर्मा ने बताया कि पूर्व प्रान्तपाल ओ एल दवे का माला पहना कर स्वागत किया एवम जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की । क्लब सचिव लायन अमितप्रभा शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर महावीर सर्किल स्थित कबूतरशाला में 21 किलो ज्वार पक्षियों के लिए डलाई गई । इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष लायन प्रदीप गुप्ता, महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी, तरुण दवे सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ