अजमेर (Ajmer Muskan) । स्लम एरिया के रहवासियो के साथ लायंस क्लब अजमेर शौर्य की सदस्यों द्वारा दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के निर्देशानुसार प्रांतीय कार्यक्रम मुस्कराहट की पोटली के तहत अजमेर के विभिन्न कच्ची बस्तियों में बच्चो के साथ दीपावली की खुशियां बांटी । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि भजनगंज की कच्ची बस्तियों में रहन वाले 40 से अधिक रहवासियो को नए कपड़े, मिठाई, दीपक, रुई, लक्ष्मीपाना आदि दिए गए । इस अवसर पर क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई, लायन आभा गांधी, लायन अभिलाषा विश्नोई सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ