कोई लड़की शिक्षा से नहीं हो वंचित
अजमेर (Ajmer Muskan) । पुरानी मंडी स्थित सेन्ट्रल गर्ल्स सी से स्कूल की 64 जरूरतमंद छात्राओं की फीस लायंस क्लब अजमेर द्वारा प्रदान की गई । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत क्लब सदस्यों द्वारा प्रति छात्रा 650 रुपये परीक्षा शुल्क के 64 छात्राओं के 41600/- रुपये की एक मुश्त राशि शाला प्राचार्य को प्रदान की गई । क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी ने बताया कि शेक्षणिक काल 2020 -21 की बोर्ड की परीक्षा की फीस जमा होने से छात्राये परीक्षा में शामिल नही हो पाती । जिनसे उनका एक वर्ष खराब होता । क्लब सचिव लायन अशोक जैन ने बताया कि अधिकांश छात्राएं गरीब परिवार से है एवम उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है । वैश्विक महामारी कोविड-19 से भी रोजगार पर असर पड़ा । जिस कारण फीस जमा कराने में असमर्थ थे ।
इस सेवा कार्य मे लायन पी सी लूनिया, लायन ममता अरोड़ा, लायन हनुमान दयाल बंसल, लायन हेमन्त रावत, लायन रमाकान्त बाल्दी, लायन गोविन्द स्वरूप गर्ग, लायन टीकमचंद जैन, लायन ललित नागरानी व अन्य लायन साथी का सहयोग रहा । क्लब कोषाध्यक्ष लायन लीना विश्वा ने सभी सहयोगी लायन साथियो का आभार व्यक्त किया । शाला प्राचार्य गीता जिजोतिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
0 टिप्पणियाँ