Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब अजमेर शौर्य ने कन्या विवाह में किया सहयोग

Lions Club Ajmer

अजमेर (Ajmer Muskan) ।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा एक जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी में सहयोग किया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम आपकी जरूरत हमारा सहयोग के तहत आशागंज निवासी एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या के विवाह में सहायता प्रदान की गई । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि कन्या के पिता का काफी समय पहले निधन हो गया था ।  परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है एवम काफी गरीब है ओर क्लब के पास सहयोग के लिए निवेदन आया था। 

महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने कहा कि हमारे पुराणों में लिखा है कि कन्यादान का बहुत महत्व है ।  कार्तिक मास में इसकी महत्ता ओर बढ़ जाती है। साथ ही अभावग्रस्त लोगो की सेवा करने से मन की संतुष्टि मिलती है।  कार्यक्रम संयोजक लायन मधु फतेहपुरिया ने बताया कि इस अवसर पर विवाह उपयोगी सामान, गृहस्थी में काम आने वाली जरूरी चीजें कुकर, बाटी ओवन, मसाला दानी, कैस्ट्रोल सेट, किचन आइटम, बर्तन, बेडशीट, मिक्सी, केस रोल, साड़ियां आदि दी गई । 

इस  सेवा कार्य मे लायन नयना सिंह, लायन सुनीता शर्मा, लायन कला चौहान, लायन मधु फतेहपुरिया, लायन शैलेश बंसल, लायन आभा गांधी, लायन रीना श्रीवास्तव आदि का सहयोग रहा । इस अवसर पर पंडित मनीष शर्मा, लायन राजेंद्र गाँधी, लायन सतीश बंसल भी मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ