अजमेर (Ajmer Muskan)। लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा एक जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी में सहयोग किया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम आपकी जरूरत हमारा सहयोग के तहत आम का तालाब, नाका मदार निवासी एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या के विवाह में लायन प्रीति विजयवर्गीय की ओर से सहायता प्रदान की गई ।
क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि कन्या के पिता का काफी समय पहले निधन हो गया था । परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है एवम काफी गरीब है ओर क्लब के पास सहयोग के लिए निवेदन आया था। क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बताया कि इस अवसर पर विवाह उपयोगी सामान, घर गृहस्थी में काम आने वाली जरूरी चीजें, साड़ियां आदि दी गई । साथ ही लायन सुधीर विजयवर्गीय की ओर से 5 हज़ार एक सौ रुपये की नकद सहायता दी गई ।
0 टिप्पणियाँ