अजमेर (Ajmer Muskan)। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत लक्ष्मण दास पोपटानी का सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए विभाग के प्रभारी सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी भानूप्रताप सिंह गुर्जर ने कहा कि पोपटानी ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपनी 40 वर्षीय सेवा के दौरान कार्यालय में बेहतर ढ़ंग से सेवाएं दी। उन्होंने कहा कि उनकी सेवाएं कार्यालय कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्पद रहेगी। इस अवसर पर गुर्जर ने पोपटानी को साफा, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, फल देकर एवं शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। समारोह का संचालन करते हुए विभागीय समिति के पूर्व अध्यक्ष करण सिंह ने पोपटानी की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने लम्बे समय तक विभाग एवं कार्मिकों के लिए सलाहकार की भूमिका निभाई है। रमेश चौहान ने उनके दीघरयु एवं स्वस्थ्य रहने की कामना की।
सेवानिवृति कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी संतोष प्रजापति, सहायक लेखाधिकारी रमेश चौहान, वरिष्ठ सहायक कुणाल राजोरिया, कनिष्ठ सहायक राम किशोर, सूचना सहायक आकाश राजा, रामकिशन, विजय सोलंकी, मनीष कुमार, दिलीप सिंह टांक, रामस्वरूप सहित सभी कर्मचारियों ने पोपटानी के कार्यों की सराहना करते हुए माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मनीषा पोपटानी, हेमा पोपटानी, ईश्वरी सबनानी, प्रेम जोधानी एवं मोहन कश्यप सहित परिजन उपस्थित थे। पोपटानी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ