Ticker

6/recent/ticker-posts

जीव दया हमारी सनातन परंपरा : गांधी

अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेश इकाई

असक्त गायों को डाला एक टेम्पो हरा चारा

अजमेर (Ajmer Muskan)। अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेश इकाई द्वारा झलकारीबाई स्मारक के पास कांजी हाउस में एक टेम्पो हरा चारा डलाया गया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी ने कहा कि पुराणों के अनुसार कार्तिक मास का बहुत महत्व है । शास्त्रों के अनुसार इस माह में किये गए दान का 10 गुणा पुण्य मिलता है । जीव दया हमारी सनातन परम्परा है । सांस्कृतिक सचिव अमिता बोहरा ने बताया कि सदस्यो के सहयोग से 350 से अधिक असक्त गायो को हरा चारा अर्पण किया गया ।  महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी, संध्या विजय, सतीश विजय, राजेन्द्र गांधी सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
पहली रोटी गाय की बननी चाहिए यह हमारी संस्कृति है जो आजकल सभी भुल रहे हैं। कार्तिक मास में गायों के लिये चारा डालकर महिला मंडल ने बहुत पुन्य का कार्य किया है। महिला मंडल को साधुवाद ।