जिला कलेक्टर ने किया कोविड वार्ड और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण
निजी अस्पतालों से अधिगृहीत किए जाएंगे वेंटीलेटर
अजमेर (Ajmer Muskan)। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर आपात तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों की क्षमता दो हजार प्रतिदिन की जाएगी। साथ ही आईसीयू और ऑक्सीजन बैड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। वेंटीलेटर पर्याप्त संख्या में है फिर भी आपात स्थिति से निपटने के लिए निजी अस्पतालों से 20 प्रतिशत वेंटिलेटर अधिगृहीत किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार जरूरी है। वर्तमान में जितने सिलेंडर आ रहे हैं, उससे ज्यादा मंगवाए जाएं। अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की क्षमता दो हजार प्रतिदिन की जाए। इसी तरह अस्पताल में आईसीयू और ऑक्सीजन बैड की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में पर्याप्त वेंटीलेटर है फिर भी आपात स्थिति से निपटने के लिए निजी अस्पतालों से 20 प्रतिशत वेंटीलेटर अधिगृहीत किए जाएंगे। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है।
जिला कलेक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्थाएं भी देखी। उन्होंने अजमेर और जयपुर में ऑक्सीजन फर्म से आपूर्ति की व्यवस्थाओं को अपडेट रखने के निर्देश दिए। राजपुरोहित ने कहा कि कोविड वार्ड में मरीजों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए। उन्हें काउंसलिंग, चिकित्सा एवं अन्य सभी सुविधाएं मिले। पोस्ट कोविड क्लीनिक से जुड़ी सभी सुविधाएं भी अद्यतन रहें। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, प्रार्चाय डॉ. वी.बी.सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।
1 टिप्पणियाँ
ऑक्सीजन सिलेंडर