Ticker

6/recent/ticker-posts

महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने की विभागाध्यक्ष और मण्डल रेल प्रबंधको के साथ समीक्षा बैठक

सर्दियों के मौसम में रेल सेवाओं के सुरक्षित एवं संरक्षित संचालन पर दिया विशेष बल

अजमेर मुस्कान

अजमेर (Ajmer Muskan)।
आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभागों के विभागाध्यक्षों तथा चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधको के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों कॉन्फ्रेंस  के माध्यम से जुडे हुये थे। समीक्षा बैठक में श्री आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने सर्दियों के मौसम में कोहरे की अधिकता के दौरान सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचालन के लिये विशेष अतिरिक्त प्रबन्ध करने पर बल दिया। 

सुनील बेनीवाल, मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया कि समीक्षा बैठक में आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने सर्वप्रथम भारतीय रेलवे पर उत्तर पश्चिम रेलवे के उत्कृष्ट प्रदर्शन से राष्ट्रीय रेल समारोह में 03 शील्ड मिलने की घोषणा होने पर सभी को बधाई देते हुए उतरोत्तर कार्यकुशलता में वृद्धि कर नई ऊंचाइयों को छूने का संकल्प भी दिलाया। उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम रेलवे को ‘‘संरक्षा प्रथम’’ ध्येय रखते हुए सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर समपार फाटक एवं रोड ओवर/अंडर ब्रिज संरक्षा कार्य शील्ड दी जा रही है। इसके अतिरिक्त रोलिंग स्टॉक एवं सिविल इंजीनियरिंग निर्माण शील्ड भी उत्तर पश्चिम रेलवे को घोषित की गई है। 

आनन्द प्रकाश, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने सर्दियों के मौसम के दौरान रेलवे ट्रेक एवं रेल स्टॉक की और अधिक गहन निरीक्षण/जाँच कर रेल संचालन को संरक्षित बनाने पर जोर दिया। सर्दियों के मौसम में समुचित मात्रा में सहायक उपकरण जैसे पटाखे, फोग सेफ्टी डिवाइस, निर्देषक बोर्डों का नवीनीकरण एवं पेन्टिंग, तापमान के नियमित जाँच, नियमित एवं प्रभावी पेट्रोलिंग की व्यवस्था, स्टेशन/यार्डों में पाइंट व क्रोसिंग का सघन निरीक्षण  तथा कोहरे की अधिकता वाले रेलखण्डों पर विशेष अभियान चलाकर रेलकर्मियों को प्रषिक्षण की व्यवस्था आदि करने हेतु निर्देशित किया। रेलवे अधिकारियों एवं निरीक्षकों द्वारा सघन निरीक्षण कर संरक्षा एवं सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाये। श्री आनन्द प्रकाश ने कहा कि सर्दियों में कोहरे के मौसम के दौरान ट्रेनों की समयपालनता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये ताकि सभी संचालित ट्रेने समयानुसार गंतव्य तक पहुंचे।

आनन्द प्रकाश ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर माल यातायात में वृद्धि करने के बारे में भी बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के माध्यम से रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पालिसी के अनुसार अधिकाधिक माल लदान ग्राहकों को आकर्षित कर लोडिंग को बढ़ाया जाये। माल यातायात ग्राहकों की समस्याओं एवं सुझावों तुरन्त प्रभावी कार्यवाही की जाये एवं माल यातायात बढाने के अन्य उपायों पर भी विस्तार से बात की गई।

आनन्द प्रकाश ने कहा कि कर्मचारी एवं उनका परिवार रेलवे की रीढ है, उनके अच्छे स्वास्थ्य हेतु रेलवे वचनबद्ध है। उन्होंने सभी रेल प्रबन्धकों को वैश्विक महामारी के इस दौर में सभी रेलवे अस्पतालों एवं इकाईयों लगातार निरीक्षण कर उच्च कोटी की स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने का निर्देश भी प्रदान किया।

रेलवे न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ