Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : बढ़ती सर्दी में निशुल्क चाय वितरण

कोरोना जगरूकता का दिया संदेश


अजमेर (Ajmer Muskan)
। लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा बढ़ती सर्दी को देखते हुए प्रातःकाल मसालेदार चाय का वितरण शरू किया गया ।  प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि मेयोलिंक रोड, भजनगंज, मदार आदि क्षेत्रों में क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई तथा लायन अभिलाषा विश्नोई के सहयोग से वितरित की जा रही है ।  

क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि अभी वैश्विक महामारी कोरोना से परेशान है ऊपर से ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया । लोगों को सुबह-सुबह ही गरम चाय का निशुल्क वितरण किया गया साथ ही लोगों को सरकार द्वारा लगाए गए रात्रिकालीन कर्फ्यू तथा मास्क की अनिवार्यता के बारे में जागरूक किया गया । इस अवसर पर लायन ममता विश्नोई, लायन अभिलाषा विश्नोई, लायन आभा गांधी सहित अन्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ