Ticker

6/recent/ticker-posts

त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

रेलवे न्यूज़

अजमेर (Ajmer Muskan)
। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। 

1. गाड़ी संख्या 02990/02989, अजमेर-दादर-अजमेर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 02.12.20 से 27.12.20 तक (13 ट्रिप) (प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को) एवं दादर से दिनांक 03.12.20 से 28.12.20 तक (13 ट्रिप) (प्रत्येक गुरूवार, शनिवार व सोमवार को)  विस्तार किया जा रहा है। 

2. गाड़ी संख्या 09708/09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.12.20 से 31.12.20 तक (31 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.12.20 से 02.01.21 तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। 

3. गाड़ी संख्या 02988/02987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 01.12.20 से 31.12.20 तक (31 ट्रिप) एवं सियालदाह से दिनांक  02.12.20 से 01.01.21 तक (31 ट्रिप)  विस्तार किया जा रहा है। 

4. गाड़ी संख्या 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में उदयपुर सिटी से दिनांक 05.12.20 से 26.12.20 तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक शनिवार को) एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक  07.12.20 से 28.12.20 तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार को) विस्तार किया जा रहा है।  

नोटः- विस्तृत समय-सारणी के लिए यात्री रेलवे की वेबसाईट www.indianrail.gov.in पर या NTES (National Train Enquiry System) पर गाडी के आगमन व प्रस्थान की जानकारी प्राप्त करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ