केकडी, सरवाड़ अस्पतालों में चौकस मिली व्यवस्थाएं
स्कूलों में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश
सभी जगह कोरोना गाइडलाईन पालना के निर्देश
अजमेर (Ajmer Muskan)। संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान ने आज नसीराबाद, सरवाड़ और केकड़ी क्षेत्र में अस्पतालों और स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। केकड़ी व सरवाड़ के अस्पतालों में व्यवस्थाएं चौकस मिली। लोहरवाड़ा व खीरियां के स्कूलों में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए गए।
संंभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान ने आज जिला राजकीय चिकित्सालय, केकडी का निरीक्षण किया। यहां डॉ नेमीचंद जैन ने अवगत कराया कि अस्पताल में 200 चिकित्साकर्मी कार्यरत है। प्रतिदिन यहां 400 से 500 मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। यहां पर कुल 5 वार्ड है।ं ट्रोमा सेन्टर एवं एसएनसीयू का निर्माण कार्य प्रगति पर है। टाटा द्वारा 10 करोड का बजट चिकित्सालय में विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के लिए उपलब्ध कराया गया है। संभागीय आयुक्त ने निर्देशित किया कि ग्लब्स एवं मास्क आदि का प्रयोग मरीजों के चिकित्सा परीक्षण के दौरान आवश्यक रूप से किया जाए। ब्लड बैंक में विभिन्न ब्लड ग्रुप के 12 यूनिट ब्लड स्टोर में मौजूद है। आवश्यकता पडने पर रोगियों को एवं आसपास के चिकित्सालयों को भी यहां से ब्लड उपलब्ध करवा दिया जाता है। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत सभी प्रकार की दवाइयां रोगियों को उपलब्ध करवायी जा रही है।
सरवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पर पूरा स्टाफ उपस्थित मिला। यहां विभिन्न चिकित्सा योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू पाया गया। वहां डॉ. शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत रोगियों को दवाइयां निःशुल्क प्रदान की जा रही है। वहां भर्ती रोगियों ने बताया कि डॉक्टर्स द्वारा उनकी समय पर उचित देखभाल की जा रही है। निःशुल्क दवाईयॉ भी उन्हें समय पर उपलब्ध हो रही है। लेबर रूम, मेटरनिटी रूम, ऑपरेशन रूम, ओपीडी, जनरल रूम व अन्य समस्त वार्डों का निरीक्षण करने पर सभी व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
उप स्वास्थ्य केन्द्र खीरियां में सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोयला का निरीक्षण करने पर डॉ शैलजा शर्मा द्वारा अवगत कराया कि यहां कुल 5 चिकित्साकर्मियों का स्टाफ कार्यरत है। नियमित रूप से यहां 40 से 50 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
संभागीय आयुक्त द्वारा नसीराबाद के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहरवाडा का निरीक्षण करने पर कार्यस्थल का ताला बंद पाया गया। इस पर जांच के निर्देश दिए गए। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड 19 के संबंध में सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन की अनुपालना तथा जनता को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया।
स्कूलों में कम मिला स्टाफ, नोटिस के निर्देश
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहरवाडा में निरीक्षण के समय स्टाफ कम पाया गया। वरिष्ठ लिपिक शैलेश मोरवाल को विद्यालय में अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किए गए। खीरिंयॉ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 19 में से 7 अध्यापक अनुपस्थित पाए गए, इनके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजगरा का निरीक्षण करने पर पूर्ण स्टाफ उपस्थित पाया गया। संभागीय आयुक्त ने स्माइल प्रोजेक्ट के तहत अध्यापकों को प्रतिदिन 5 विद्यार्थियों के स्थान पर 10 से 15 विद्यार्थियों से सम्पर्क करने को कहा तथा बच्चों को अध्ययन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ