सभी अधिकारी व कर्मचारी करें कोरोना गाइडलाइन्स की सख्ती से पालना
मुख्यालय, हाथी भाटा व मदार कार्यालय में हुआ मास्क व सैनेटाइजर का वितरण
अजमेर (Ajmer Muskan)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए डिस्कॉम मुख्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मास्क व सैनेटाइजर वितरित किए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सभी राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन्स की सख्ती से पालना करें।
प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जन आंदोलन चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत राजकीय विभागों एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा मिलकर मास्क लगाने के लिए लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में अजमेर डिस्कॉम ने अपने सामाजिक सरोकारों के तहत अपने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मास्क व सैनीटाइजर उपलब्ध करवा रहा है। भाटी ने इस मौके पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वो सख्ती से राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन्स की पालना करें, मास्क पहनें व दो गज की दूरी को बनाए रखे। उन्होंने सभी को सख्त हिदायत दी कि बिना मास्क के डिस्कॉम परिसर में प्रवेश नही दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बुधवार को अजमेर के सभी डिस्कॉम कार्यालयों में मास्क व सैनेटाइजर का वितरण किया गया। अतिरिक्त मुख्य अभियंता एम.एल. मीणा ने हाथी भाटा तथा एम.एस. झाला ने मदार कार्यालय में मास्क व सैनेटाइजर का वितरण किया।
इस अवसर पर निदेशक वित्त एस.एम. माथुर, सचिव प्रशासन एन.एल. राठी, मुख्य अभियंता के.एस. सिसोदिया, ए.के. जागेटिया, मुख्य लेखाधिकारी बी.एल. शर्मा, एम.के. गोयल सहित विभाग के कार्मिक भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ