अजमेर (Ajmer Muskan) । कांग्रेस सेवादल अजमेर के पूर्व जिलाध्यक्ष व निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने आज जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देकर नगर निगम अजमेर द्वारा आगामी दिनों में घर घर से कचरा संग्रहण शुल्क वसूलने के लिए की जा रही कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की।
शैलेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया है कि नगर निगम अजमेर द्वारा लगभग 4 वर्ष से अजमेर में ऑटो टीपर के माध्यम से घर घर से कचरा संग्रहण किया जा रहा है।
नगर निगम अजमेर द्वारा अब प्रत्येक घर से यूजर चार्ज के नाम से कचरा संग्रहण शुल्क वसूलने के लिए ठेका दिया जा रहा है तथा उसकी निविदा आगामी 1 दिसम्बर को आमंत्रित की गई है।
ज्ञापन में लिखा गया है कि आम नागरिक आर्थिक मंदी, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व वैश्विक महामारी कोरोना कोविड19 से वैसे ही पीड़ित है तथा शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखना नगर निगम का दायित्व है एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य संतोषजनक भी नही है।
अतः मुख्यमंत्री गहलोत से मांग की गई है कि नगर निगम अजमेर द्वारा यूजर चार्ज के नाम से घर घर से कचरा संग्रहण शुल्क वसूलने के लिए दिए जाने वाले ठेके की कार्यवाही को जनहित में अविलम्ब रोकने के आदेश प्रदान कर आम नागरिकों को राहत प्रदान करें।
जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने वालों में शैलेन्द्र अग्रवाल के साथ अशोक सुकरिया, पीयूष सुराणा व शमसुद्दीन आदि कांग्रेसजन शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ