अजमेर (Ajmer Muskan)। राजस्थान के एमएसएमई उद्यमों को उनके द्वारा उत्पादित किए गए सामान की सप्लाई व उपलब्ध कराई गई सेवा के विलम्बित भुगतान के प्रकरणों को एमएसएमई एक्ट- 2006 के तहत शीध्र निस्तारित करने के उद्वेश्य से सुविधा परिषदों का गठन किया गया है । इससे उद्योगों के विलम्बित भुगतानों का शीघ्र समाधान हो पाएगा। राजस्थान सूक्ष्म एवं लघु उद्यम सुविधा परिषद् आयुक्तालय, उद्योग विभाग द्वारा जिला उद्योग केन्द्र, अजमेर के सभागार में संभागीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त निदेशक, उद्योग एवं सचिव (सुविधा परिषद्) वाई.एन.माथुर ने परिषद के गठन, कार्य प्रणाली एवं उसके उद्वेश्य के बारे में उद्योग संघों, उद्यमियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि संभाग स्तर पर 25 लाख, राज्य स्तरीय समिति द्वारा 25 से 75 लाख रू. एवं राज्य परिषद् द्वारा 75 लाख रू. से अधिक के लम्बित प्रकरणों की सुनवाई करेगी। लंबित भुगतानों के प्रकरण त्वरित गति से सम्पादित किए जाएंगे एवं परिषद् द्वारा विलम्बित भुगतान पर प्रचलित रिर्जव बैंक की दर से 3 गुना ब्याज भी देय होगा जो लगभग 18 प्रतिशत होता है। इससे संभाग के उद्यमियों के प्रकरणों का स्थानीय स्तर पर ही समझौते एवं मध्यस्थता से शीध्र निस्तारित होगें। इस परिषद् में पक्षकार का कोई अधिवक्ता नही करना होता है न ही किसी स्टाम्प डयूटी की अनिवार्यता रहती है। परिषद् को 06 माह के भीतर अपना निर्णय करना आवश्यक होता है।
उद्योग प्रसार अधिकारी रमाकांत शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से सुविधा परिषद् के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबन्धक सीताराम ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुविधा परिषद् के गठन की कार्यप्रणाली एवं कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में सुशील कुमार छाबडा, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र नागौर, विपुल जानी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र भीलवाड़ा एवं शैलेन्द्र शर्मा, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र टोंक, मनीष कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बडौदा अजमेर के राजेन्द्र कुमार जैन उपस्थित हुए। उद्योग संघों से राजेश शर्मा, अध्यक्ष अजमेर जिला लधु उधोग संध, अशोक शर्मा, अध्यक्ष दी अजमेर इण्डस्ट्रीयल एस्टेट एसोसिएशन, सुरेन्द्र लोढा, पूर्व अध्यक्ष अ.जि.ल.उ.सं, दिनेश नवाल, अध्यक्ष गेगल इण्ड्रस्ट्रीज एसोसिएशन, नरवीर पूनिया, गेगल रीको उद्योग संघ, दीपक शर्मा, अध्यक्ष लधु उद्योग भारती किशनगढ, सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित अध्यक्ष, राज. माईनर मिनरल उधोग संघ ब्यावर उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ