अजमेर (Ajmer Muskan)। कोरोना संक्रमण के बीच अजमेर जिला जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) इकाई ने दीपावली स्नेह मिलन "सावधान रहो और जीवन बचाओ" के संकल्प के साथ मनाया गया l पत्रकार साथियों ने समस्याओं के समाधान और सुरक्षा कानून की जानकारी साझा की l
जिला अध्यक्ष अकलेश जैन ने बताया कि नए सदस्य बनाने हेतु जिले भर में इकाई के विस्तार की योजना के तहत लगभग दस कस्बो के पत्रकारों को जार जिला इकाई से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा l बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय मौर्य व नवनिर्वाचित सदस्य विनोद वर्मा विशेष आमंत्रित सदस्य का स्वागत किया गया l कार्यकारिणी के गठन करने के साथ ही जिले भर में आवश्यक कार्यो की जिम्मेदारी दी जाएगी l न्यूज़ पोर्टल की बढ़ती उपयोगीता के बारे में प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय मौर्य ने आने वाले नए परिदृश्य की चर्चा की l
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार कमल गर्ग, अनुपम जैन, महेश मूलचंदानी, अरुण बाहेती, विजय हंसराजानी व सुरेंद्र एस सामरा उपस्थित रहे l कोरोना संक्रमण के चलते अनेक सदस्यों की सहमति ऑनलाइन प्राप्त की गई l अंत में दिवंगत वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र कुमार जैन के निधन पर दो मिनिट को मौन रखा गया l
0 टिप्पणियाँ