अजमेर (Ajmer Muskan) । कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए जिला प्रशासन अजमेर द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा आज पूर्वांचल जन चेतना समिति के महासचिव शिव कुमार बंसल एवं पार्षद कैलाश कोमल के नेतृत्व में कल्याणीपुरा एवं गुलाब बाड़ी क्षेत्र में आमजन को मास्क लगाने की समझाइश की गई एवं 200 जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए।
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट अजमेर के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल के नेतृत्व में सरकारी अर्द्ध सरकारी संस्थानों धार्मिक स्थलों व्यापारिक संस्थानों सार्वजनिक स्थानों पर शिक्षा विभाग के सहयोग से 500 से अधिक स्थानों पर नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर चिपका कर आमजन को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर नवीन कोमल, राकेश कोमल, निखिल कोमल, जानी नरसी, भारत जेलिया, प्रतीक, टोनी, भवानी आदि ने सोशल डिस्टेंस मेनटेन करते हुए निर्धन असहाय एवं दिहाड़ी मजदूरों को मास्क वितरित किए।
0 टिप्पणियाँ