Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ. लाल थदानी और डॉ.दीपा थदानी की कोरोना रिपोर्ट आयी नेगेटिव


अजमेर (Ajmer Muskan)
। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ और उप अधीक्षक  डॉ. लाल थदानी और डॉ. दीपा थदानी, प्रोफ़ेसर विभाग अध्यक्ष बायोकेमिस्ट्री, जे. एल. एन. मेडिकल कॉलेज अजमेर कोरोना संक्रमण की जांच में आज नेगेटिव आयी है। जानकारी के अनुसार डॉ. लाल थदानी और उनकी पत्नी डॉ. दीपा थादनी की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी उपचार के बाद दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से परिजनों, मित्रों और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों ने उन्हें बधाई दी । 

उपचार के दौरान डॉ. लाल थदानी के लेख गीत और कविताएं भी चर्चित रही  विशेषकर कोरोना से मिलकर हम सबको है लड़ना और कोरोना के साथ मत खेलो हंसी ठिठोली । 

डॉ. थदानी ने सब की दुआओं, आशीर्वाद परस्पर स्नेह का आभार जताते हुए सभी से स्नेहिल आग्रह किया है कि कृपया किसी भी बीमारी अथवा संक्रमण को मजाक में ना लेवे और सरकार द्वारा दिए निर्देशों का सख्ती से पालन करें चाहे घर के अंदर छोटा बड़ा कार्यक्रम, उत्सव समारोह हो या घर के बाहर जाना आवश्यक हो । बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है । 

डॉ. लाल थदानी ने अपनी नई कविता आम जन को जागरूक करते हुए लिखी है ।

कोरोना के साथ आंख मिचौली मत खेलो मेरे यार ।।

मास्क, सोशल डिस्टेनसिंग, स्वच्छता करो अख्तियार ।।

अगर आपको परिजनों, मित्रों से है सच्चा प्यार । 

मुंह दिखाई,रस्मों ,रीति-रिवाजों से करो इनकार । 

सांसें हैं तो है जहां, आपसे खुशियां अपरम्पार ।

हंसी ठिठौली ने उजाड़ दी जिंदगीयां बेशुमार ।।

स्वस्थ हो आहार,योगा, आचार विचार और व्यवहार। 

बचाव ही सबसे सर्वोत्तम, सुलभ, सस्ता उपचार ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ