Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना की इमोजी से भी होगा जनजागरण


अजमेर (Ajmer Muskan)
कोरोना के सम्बंध में जारी जनजागरण अभियान के अन्तर्गत विभिन्न संगठनों द्वारा नो मास्क-नो एन्ट्री के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ अब सोशियल मिडिया का इमोजी भी कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाएगा।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना के विरूद्ध जनजागरण अभियान के अन्तर्गत भारतीय जैन मिलन एवं नगर निगम के संयुक्त दलों ने नसीराबाद रोड़ स्थित 9 नबंर पैट्रोल पम्प पर जनजागरण अभियान की गतिविधियां आयोजित की। इसके अन्तर्गत प्रतिष्ठानों एवं ठेलों पर स्टिकर तथा पोस्टर चिपकाए गए। साथ ही मास्क विहीन व्यक्तियों को मास्क भी उपलब्ध करवाए गए। इस अवसर पर राजेन्द्र पोखरना, सीताराम, प्रकाश जैन, सी.पी. कटारिया, पदमसिंह खटोड़, पारसमल हिंगड़, रविन्द्र कुमार जैन एवं अनिल छाजेड़ ने अपनी सेवाएं दी।

उन्होंने बताया कि ब्यावर में उपखण्ड अधिकारी श्वेता चौहान एवं जनजागरण आंदोलन प्रभारी शलभ टंडन द्वारा नवाचार के अन्तर्गत सोशियल मिडिया का इमोजी भी कोरोना फाइटर के रूप में कार्य करेगा। कोरोना से संबंधित इमोजी का सोमवार को विमोचन एवं लोकार्पण किया जाएगा। इस दिन दोपहर दो बजे उपखण्ड कार्यालय परिसर से दोपहिया वाहन रैली का आयोजन भी किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ