अजमेर (Ajmer Muskan)। आधुनिक भारत के निर्माता एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती पर नेहरू सर्किल पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ. संजय पुरोहित, महासचिव डॉ. एस बुंदेला जिला अध्यक्ष डॉ. मयंक शुभम, डॉ. सतीश शर्मा, डॉ. सुरेश गर्ग अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल, राजेंद्र गोयल, दुर्गा प्रसाद कश्यप, तुषार सिंह यादव आदि ने पंडित नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू का बच्चों के प्रति विशेष स्नेह था, उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार देना हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह बाल अधिकारों के प्रति समाज को जागरूक करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
0 टिप्पणियाँ